महूः मंडी में अनाज के वजन को लेकर शिकायत, व्यापारियों से पर्ची जब्त


महू कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को व्यापारियों के ऑफिस में अचानक कार्रवाई करते हुए यहां से वजन की पर्ची जब्त की गई। कुछ पर्चियों में दर्ज वजन में अंतर पाया गया। अब शेष सभी पर्चियों की जांच की जा रही है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-mandi-slip-seized

– तौलकांटा और व्यापारियों की पर्ची में वजन को लेकर निकला अंतर।

महू। महू कृषि उपज मंडी में किसानों के अनाज के वजन को लेकर हेर-फेर करने की शिकायत लंबे समय से एसडीएम अभिलाष मिश्रा को मिल रही थी, जिस पर शुक्रवार को मंडी के व्यापारियों के ऑफिस में अचानक कार्रवाई करते हुए यहां से वजन की पर्ची जब्त की गई। कुछ पर्चियों में दर्ज वजन में अंतर पाया गया। अब शेष सभी पर्चियों की जांच की जा रही है।

एसडीएम अभिलाष मिश्रा को शिकायत मिली थी कि कृषि उपज मंडी में अनाज के वजन को लेकर व्यापारियों द्वारा हेरा-फेरी की जा रही है जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। इस पर शुक्रवार को एसडीएम मिश्रा ने एक दल को मंडी भेज कर व्यापारियों के ऑफिस में कार्रवाई की तथा यहां से बड़ी संख्या में किसानों की उपज व तौलकांटा रसीद जब्त कर पंचनामा बनाया।

यह कार्रवाई मंडी परिसर में करीब सात कार्यालय में की गई। शिकायत में बताया गया था कि वह बड़ी मात्रा में अनाज लाकर तौलवाते हैं। बाद में जब व्यापारियों को बेचकर रसीद ली जाती है तो उसमें इस प्रकार दर्शाया जाता है जिससें वजन काफी कम पाया जाता है और व्यापारी इसी कम वजन के हिसाब से भुगतान करते हैं। यह मामला लंबे समय से चल रहा है।

एसडीएम मिश्रा के अनुसार शुक्रवार को हर कार्यालय से बड़ी मात्रा में तौल पर्ची व व्यापारियों की रसीदें जब्त की गईं हैं। वर्तमान में कुछेक रसीदों व तौल पर्ची की जांच में वजन संबंधी अंतर पाया गया है। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। अब सभी पर्चियों की जांच की जाएगी जिसमें भी गड़बड़ी पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।

यह भी चर्चा है कि व्यापारियों द्वारा किसानों को उनकी उपज का भुगतान काफी देरी से किया जा रहा है जबकि नियमानुसार तत्काल भुगतान होना चाहिए। इस संबंध में मंडी व्यापारी एसोसिएशन के कमल अग्रवाल ने कहा कि हमें भी नहीं मालूम यह कार्रवाई क्यों की गई। कर्मचारियों ने कार्यालय से वजन संबंधी पर्ची जब्त की और ले गए।

हां, शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। जांच में कुछ पर्चियों में गड़बड़ी मिली है। अब सभी पर्चियों की जांच की जाएगी। – अभिलाष मिश्रा, एसडीएम, महू।


Related





Exit mobile version