महू। महूगांव नगर परिषद, पुलिस एवं राजस्व विभाग ने बुधवार 29 दिसंबर को संयुक्त कार्यवाही कर साई नानकी कॉलोनी से लगी शासकीय नाले की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया।
अतिक्रमणकर्ता कोलोनाइजर आकाश सचदेवा द्वारा शासकीय नाले की भूमि खसरा नंबर 595 पर लगभग 2000 वर्गफ़ीट पर बिना अनुमति के अवैधानिक रूप से पुलिया का निर्माण किया जा रहा था।
अतिक्रमणकर्ता को नोटिस देने उपरांत भी निर्माण कार्य नहीं हटाया गया जिसके पश्तात बुधवार को महूगांव नगर परिषद, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर पुलिया निर्माण को हटा कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।
यदि इस निर्माण कार्य को नहीं हटाया जाता तो भविष्य में यह पुलिया पानी के बहाव में बाधा डाल कर नाले से लगे क्षेत्रों में परेशानियां खड़ी कर सकता था। अतिक्रमित की गई भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये है।