महू, जिसे खेलों की नगरी के नाम से जाना जाता है, इन दिनों फुटबॉल के रोमांच से सराबोर है। हाल ही में आयोजित विधायक ट्रॉफी और राधेश्याम स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिताओं के बाद अब शहर में 28 जनवरी से अखिल भारतीय स्तर की महिला और पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। इस आयोजन को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है।
वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन की पहल
महू के हाई स्कूल मैदान पर होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन द्वारा किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में होगी। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से टीमें भाग लेंगी। प्रमुख प्रतिभागी टीमों में कान्हा फुटबॉल एकेडमी (बड़वानी), रायसेन, सिंगरौली, सरदारपुर, छिंदवाड़ा, मुरैना, इंदौर और महू की टीमें शामिल हैं।
महिला वर्ग के विजेता को 51,000 रुपए की नकद राशि और आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 31,000 रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 5 फरवरी से शुरू होगी। यह नॉकआउट पद्धति पर आधारित होगी, जिसमें भोपाल, जबलपुर, रायसेन, नीमच, रतलाम, और बड़वानी की टीमें शामिल होंगी। विजेता टीम को 41,000 रुपए, जबकि उपविजेता टीम को 21,000 रुपए का पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी।
महू की फुटबॉल परंपरा और नई पीढ़ी की तैयारी
महू का फुटबॉल से गहरा नाता रहा है। कभी यहां 25 से अधिक टीमें सक्रिय थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि, मैदानों की कमी और अन्य चुनौतियों के चलते इन टीमों की संख्या घट गई है। इस स्थिति को सुधारने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन ने पिछले कुछ वर्षों से प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया है।
विशेष व्यवस्था और आयोजन की तैयारियां
प्रतियोगिता के दौरान महिला दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में सभी टीमें मार्चपास्ट करेंगी और उन्हें विशेष टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
संगठन ने इस आयोजन को पूरी तरह गैर-राजनीतिक रखने का फैसला किया है। किसी भी नेता को मंच पर अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन और सफल संचालन के लिए समितियां बनाई गई हैं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
महू में खेल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक विशेष अवसर है। स्थानीय स्तर पर इतने बड़े आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि दर्शकों को भी उच्च स्तरीय फुटबॉल देखने का मौका मिलेगा।