इंदौरः व्यापमं घोटाले का मुख्य आरोपी जगदीश सागर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, बैग में मिला कारतूस


जगदीश सागर इंदौर से ग्वालियर जाने वाली फ़्लाइट में चढ़ने वाला था, इसी दौरान जब एयरपोर्ट के जवानों ने स्कैनर पर जांच की तो उसके बैग में जिंदा कारतूस मिला।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
jagdish sagar

इंदौर। मध्यप्रदेश में सत्ता की चूलें हिला देने वाले व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी जगदीश सागर को एरोड्रम थाना पुलिस ने शुक्रवार को उस समय देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया जबि उसके बैग में जिंदा कारतूस मिले।

जानकारी के मुताबिक, जगदीश सागर इंदौर से ग्वालियर जाने वाली फ़्लाइट में चढ़ने वाला था, इसी दौरान जब एयरपोर्ट के जवानों ने स्कैनर पर जांच की तो उसके बैग में जिंदा कारतूस मिला।

पूछताछ में आरोपी ने बहाना बनाया तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस आरोपी सागर को थाने ले गई और उस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

आरोपी सागर ने पूछताछ में बताया कि व्यापमं घोटाला मामले में जेल में रहने के बाद उसकी दो बंदूकों का लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाया था, जिसके बाद उसने दोनों बंदूकें बेच दीं। लेकिन, एक कारतूस गलती से बैग में पड़ा रहा गया।

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।


Related





Exit mobile version