जंगल से एक लाख रुपये की शराब जब्त, चार महिलाओं सहित पांच आरोपी गिरफ्तार


शुक्रवार को मांधाता क्षेत्र के ग्राम इनपुन, मोरधड़ी, कोठी और ओंकारेश्वर में दबिश देकर करीब एक लाख रुपये मूल्य का महुआ लहान और शराब भारी मात्रा में जब्त किया गया। मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं। 


DeshGaon
इन्दौर Published On :
khandwa liquor

खंडवा। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के आस-पास बैकवाटर किनारे टापुओं पर अवैध शराब का कारोबार गहरी जड़ जमा चुका है। मांधाता विधानसभा उपचुनाव के कारण आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

शुक्रवार को मांधाता क्षेत्र के ग्राम इनपुन, मोरधड़ी, कोठी और ओंकारेश्वर में दबिश देकर करीब एक लाख रुपये मूल्य का महुआ लहान और शराब भारी मात्रा में जब्त किया गया। मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं।

शुक्रवार को आबकारी विभाग का अमला ग्राम इनपुन पहुंचा। यहां रहने वाली किरण बाई पत्नी सुरपाल से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब और सुकराम पुत्र संग्या से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई।

इसी तरह से ग्राम मोरधड़ी टप्पर निवासी रामबाई पत्नी नहार सिंह से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब, मुंदाबाई पत्नी सुखलाल से 8 लीटर हाथ भट्टी शराब और ललिता बाई पत्नी शेरसिह से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई।

ग्राम कोठी में नहर किनारे तीन अलग-अलग स्थानों से 1600 किलोलीटर महुआ लहान और 25 लीटर हाथ भट्टी शराब लावारिस हालत में मिली। इसी तरह से ओंकारेश्वर के जंगलों में दो अलग-अलग स्थानों से 400 किलोलीटर महुआ लहान जब्त किया गया।

मौके पर महुआ लहान का सैम्पल लिया गया और शेष लहान को विधिवत नष्ट किया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश रणदा ने बताया कि कुल 2000 किलोग्राम महुआ लहान और 58 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई है।

जब्त माल करीब एक लाख रुपये का है। इस कार्रवाई में उनके साथ प्रिया रावत रणदा, आरपी अहीरवार, जेएस ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक दीपक कुमार रोकड़े, आबकारी मुख्य आरक्षक तेरसिह सोलंकी, श्यामलाल बंसोड़, आरक्षक प्रेमलाल गाठिया, श्रवण, राजु डूडवे, वाहन चालक संजय, शैलेंद्र सोनी और अमित शामिल थे।


Related





Exit mobile version