इंदौर। इंदौर में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए एक शख्स ने एक नया तरीका इजाद किया ताकि उस पर पुलिस और आबकारी विभाग की नजर न पड़े। इसके लिए वो शख्स अलग-अलग रूपों में गांव-गांव फेरी लगाकर शराब की तस्करी कर बेचने लगा, लेकिन उसे पता नहीं था कि पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत होता है और यही वजह है कि वो अब गिरफ्तार हो चुका है।
आबकारी विभाग को जब इस बात की जानकारी मिली कि एक शख्स वेश बदलकर अवैध रूप से शराब बेच रहा है तो शराब तस्कर को पकड़ने के लिए उन्होंने जाल बिछाया।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राज नारायण सोनी की मानें तो देपालपुर वृत्त के थानेदार मनोहर खरे और उनकी टीम ने देपालपुर-बेटमा रोड पर अवैध शराब तस्कर उमेश पिता गोवर्धन प्रजापति को गिरफ्तार किया है।
शराब तस्कर के बारे में विभाग को जानकारी मिली थी कि वो वेश बदल-बदलकर शराब की तस्करी गांव-गांव तक करता था, जिसके बाद आबकारी की टीम ने घेराबंदी कर योजना के अनुरूप उसे पकड़ा।
आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है जिसके आगे नहीं बल्कि पीछे नंबर प्लेट लगाया हुआ था। फिलहल, आरोपी से पूछताछ कर आबकारी की टीम ये पता लगाने में जुट गई है कि वो कब से इस तरह से शराब तस्करी को अंजाम दे रहा है।