इंदौर। इंदौर के खंडवा रोड स्थित एक फार्म हाउस के करीब बुधवार दोपहर में तेंदुआ दिखा जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और आस-पास के इलाकों में तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी।
तेंदुए की दहशत क्षेत्रीय रहवासियों के मन मे ऐसी बन गई कि कुछ देर के लिये क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच किसी ने वन विभाग व पुलिस को तेंदुआ दिखने की जानकारी दी।
तेंदुआ दिखाई देने की सूचना तुरंत वन विभाग के साथ ही पुलिस को दी गई, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वन विभाग की टीम द्वारा फिलहाल तेंदुआ को तलाश किया जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ पास स्थित रालामंडल अभ्यारण से यहां आया होगा।
पिछले साल अक्टूबर में यहां तेंदुआ दिखाई देने की सूचना के कारण पर्यटन का समय भी कम कर दिया गया था।