भोपाल। अपने समर्थकों के बीच दिए गए एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले दमोह के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने उनके दमोह आवास से गिरफ्तार किया। पटेरिया के खिलाफ पन्ना जिले की पवई में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पटेरिया के इस बयान के बाद कांग्रेस को लेकर एक बार फिर एक बार शुरू हो गई है जिसमें कहा जा रहा है कि क्यों नेता मुद्दों पर बात करने की बजाय सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने लगते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और नफरती बयान देने वाले पूर्व मंत्री #राजापटेरिया गिरफ्तार,#राजा_पटेरिया #arrested pic.twitter.com/RXHnZkpN1H
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) December 13, 2022
कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक राजा पटेरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से भाजपा आक्रामक है और कांग्रेस इसे लेकर डिफेंसिव दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने से लेकर जहां कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सक्रिय हो गए और उन्होंने मामले में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और नफरती बयान देने वाले पूर्व मंत्री #राजापटेरिया गिरफ्तार,#राजा_पटेरिया #arrested pic.twitter.com/RXHnZkpN1H
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) December 13, 2022
हालांकि राजा पटेरिया ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दी उन्होंने कहा कि हत्या से मेरा मतलब राजनीतिक रूप से खतम करने को लेकर था उन्होंने कहा कि मैं महात्मा गांधी को मारने वाला अहिंसक हूं। पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
पटेरिया की इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं हालांकि यह सवाल भाजपा नेता ही उठा रहे हैं।
भारत जोड़ो या भारत जलाओ ? – संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो – एमपी कांग्रेस नेता राजा पटेरिया pic.twitter.com/aBxSnEDXjL
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 12, 2022
पटेरिया के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी भी डिफेंसिव मोड में है। पार्टी नेता इस बारे में खुलकर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं और खुद को इस बयान से असहमत बता रहे हैं।
खबरों की मानें तो पार्टी के कई पुराने नेताओं ने पार्टी फोरम पर इसे लेकर अपना असंतोष जताया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने इलाकों में स्थानीय मुद्दों पर काम करने की बजाए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हैं जो कि फिलहाल रणनीतिक तौर पर एक लापरवाह कदम है।