– गायब युवक के परिजनों ने चक्काजाम कर की नहर का पानी रोकने की मांग।
खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम बामखल और रायपुरा के बीच से निकली इंदिरा सागर परियोजना की नहर में युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका के कारण रविवार को भी एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी रही।
यहां पुलिस को शनिवार को लावारिस हालत में एक बाइक मिली थी और इसी स्थान पर खून के धब्बे भी मिले थे, जिसके बाद हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई जा रही थी।
रविवार को नाराज परिजनों ने कसरावद रोड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए नहर के पानी को बंद कर तलाश करने की मांग की।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन युवक को तलाशने में ढिलाई बरत रही है। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने रास्ता खोल दिया।
मेनगांव टीआई गीता सोलंकी ने बताया कि एसडीआरएफ करीब 20 किलोमीटर के दायरे में लगातार सर्चिंग कर रही है। फिलहाल नहर में कोई व्यक्ति नहीं मिला है।
हालांकि मौके पर मिली बाइक एमपी10एमआर1325 के आधार पर रितेश भगवान पाल के नहर में होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। वह शुक्रवार शाम को घर से निकला था।