सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन शुरू, 20 अक्टूबर तक किसान कर सकेंगे आवेदन


खरगोन जिले में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन कर 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। सरकार ने किसानों को उचित दाम दिलाने और शोषण से बचाने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी की योजना बनाई है। 24 केंद्रों पर पंजीयन और खरीदी होगी, और प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।


अनूप तिवारी अनूप तिवारी
खरगोन Updated On :

प्रदेश सरकार ने किसानों को उचित मूल्य दिलाने और उन्हें बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी करने का फैसला लिया है। खरगोन जिले में 25 सितंबर को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में एक उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोयाबीन की खरीदी की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया और खरीदी केंद्रों की स्थापना पर विचार हुआ।

 

बैठक के दौरान बताया गया कि किसानों का पंजीयन 25 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान जिले के 24 केन्द्रों पर 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। पंजीयन के लिए किसानों को बी-1 दस्तावेज, आधार नंबर और आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक लानी होगी। किसान चाहें तो ई-उपार्जन पोर्टल पर अपने एंड्रॉइड फोन से भी पंजीयन कर सकते हैं।

 

कलेक्टर शर्मा ने निर्देश दिया कि पंजीयन प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। साथ ही, उन्होंने सभी 24 खरीदी केंद्रों पर तौल कांटे, बारदाने, छाया और पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए सोयाबीन के भंडारण के लिए वेयरहाउस और गोदाम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

 

बैठक में कृषि उप संचालक एमएस सोलंकी, सहायक संचालक प्रकाश ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे, विपणन अधिकारी श्वेता सिंह, मण्डी सचिव शर्मिला निनामा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 



Related