इंदौर में बेटी की गुमशुदगी पर राठौड़ समाज ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी


इंदौर में राठौड़ समाज की बेटी की गुमशुदगी पर कार्रवाई में देरी को लेकर समाज जनों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।


अनूप तिवारी
खरगोन Published On :

इंदौर में समाज की बेटी की गुमशुदगी और कार्रवाई में देरी को लेकर राठौड़ समाज में भारी आक्रोश है। मंगलवार को समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि सिलिकॉन सिटी, इंदौर की एक युवती ने जबलपुर के मुस्लिम युवक से विवाह के लिए आवेदन किया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बेटी के गुम होने के बाद से उसके परिजन और समाज के लोग बेहद चिंतित हैं। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 अक्टूबर को इंदौर थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ‘लव जिहाद’ का शिकार बनाया गया है और उनकी बेटी की जान को खतरा हो सकता है।

 इंदौर की हिंदू युवती और जबलपुर के मुस्लिम युवक का विवाह, जानिए क्या है ये मामला

राठौड़ समाज के साथ सकल हिंदू समाज और शिव सेना के पदाधिकारी भी ज्ञापन सौंपने के लिए मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो समाज प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद राठौड़, अक्षय राठौड़, कपिल राठौड़, अंतिम राठौड़, मुकेश राठौड़, सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल और शिव सेना के राजू शर्मा शामिल थे।

 


Related





Exit mobile version