खरगोन। जिला चिकित्सालय में गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एडीजे सुभाष सोलंकी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कैंसर होता है, तो वह इसका समय पर उपचार कर आसानी से इससे छुटकारा पा सकता है।
इसके लिए कैंसर से पीडि़त व्यक्तियों को दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए कभी भी तंबाकू से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ओर नहीं किसी को करने देना चाहिए।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 2005 से हुई थी और तब से यह दिन विश्व में कैंसर के प्रति निरंतर जागरूकता फैला रहा है।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका उपचार तो अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है, लेकिन इसे काबू करना और इससे बचाव संभव है।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रा गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मयंक पाटीदार सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।