खाली प्लॉटों पर जमा हो रहा गंदा पानी, दुर्गंध और मच्छरों से रहवासी परेशान


शहर के ज्योति नगर के रहवासी इन दिनों खाली प्लॉटों पर जमा हो रहे गंदे पानी और कूड़े-करकट की समस्या से परेशान हैं। यहां जमा गंदगी हटाने और नियमित सफाई की मांग को लेकर रहवाासियों ने नपा सीएमओ को शिकायती आवेदन सौंपा है।


DeshGaon
खरगोन Published On :
khargone-sewer-water

खरगोन। शहर के ज्योति नगर के रहवासी इन दिनों खाली प्लॉटों पर जमा हो रहे गंदे पानी और कूड़े-करकट की समस्या से परेशान हैं। यहां जमा गंदगी हटाने और नियमित सफाई की मांग को लेकर रहवाासियों ने नपा सीएमओ को शिकायती आवेदन सौंपा है।

क्षेत्र के सत्यम चौहान, ईश्वर ठाकुर, शेखर, साधना जोशी आदि ने बताया कि पास की कॉलोनी ऋषिका नगर में घरों से निकलने वाले पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है। इस कारण वहां से निकलने वाला पानी ज्योति नगर स्थित खाली प्लॉटों में जमा हो रहा है।

कई दिनों तक पानी भरा रहने से इससे दुर्गंध आने लगी है। मच्छर और गंदगी भी बढ़ रही है जबकि नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बाद भी खाली प्लॉट मालिकों द्वारा प्लॉट की सफाई नहीं की जा रही हैं।

वर्तमान में जमा पानी मच्छरों की फैक्टरी में तब्दील हो गया है, जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। उनकी मांग है कि खाली प्लॉटों पर नपा द्वारा सफाई कराई जाए और ऋषिका नगर से निकलने वाले पानी की निकासी की व्यवस्था हो।



Related