खरगोन। जिला अस्पताल में रविवार को अनोखे अंदाज में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। यहां अभियान को चिकित्सकों ने सिल्वर जुबली के रूप में मनाया।
अभियान की शुरुआत अपर कलेक्टर एमएल कनेल ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाकर की। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर एवं सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने भी बच्चों को दवा पिलाई।
आयोजन के दौरान पल्स पोलियो अभियान की सिल्वर जुबली मनाई गई, जिसमें डॉ. अंकुश ने अनुभव साझा किए। डॉ अंकुश बड़ोले ने अभिभावकों से अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलवाने की अपील की।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर दवाई पिलवाई गई। वहीं छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को टीम घर-घर घूमकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएगा।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 26 हजार 617 को दो बूंद जिंदगी की खुराक दिया जाना है।
जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए 2052 टीमों का गठन किया गया है, जिनका 253 सुपरवाइजरों द्वारा निरीक्षण कर कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया।