नशे का कारोबार: खेत में उगा रहे थे गांजे के 620 पौधे, पुलिस ने की कार्रवाई, 75 लाख का 14 क्विंटल गांजा जब्त


खरगोन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गांजे के पौधे जब्त किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में तुवर और कपास की फसल के बीच 620 गांजे के पौधे लगाए थे। इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 10,000 रुपये का इनाम दिया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने साढ़े 6 लाख रुपये की अवैध शराब और निर्माण सामग्री जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


अनूप तिवारी
खरगोन Updated On :

खरगोन पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गांजे के 14 क्विंटल से अधिक पौधे जब्त किए हैं। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह पौधे खेत में दूसरी फसलों के बीच लगे थे। इलाके में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है।

 

खेत में उगाए गए थे 620 पौधे

पुलिस ने बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम रसगांगली, सालई कुंडी फालिया में सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत से गांजे के 620 पौधे जप्त किए। आरोपी ने तुवर और कपास की फसल के बीच इन पौधों को लगाया था। इन पौधों का कुल वजन 14 क्विंटल 26 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इन पौधों की सिंचाई के लिए एडवांस ड्रिप वाटर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। इन पौधों को उखाड़ने में पुलिसकर्मियों को कई घंटे लग गए।

शेडो एरिया में लगाए गए थे गांजे के पौधे

आरोपी ने इन पौधों को एक ऐसी जगह पर लगाया था, जो तीन तरफ से पहाड़ियों और एक तरफ से तालाब से घिरी हुई थी, जिसे शेडो एरिया कहा जा सकता है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी। एक टीम ने आरोपी को उसके खेत में बने घर से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी टीम ने खेत में तलाशी अभियान चलाया, जहां लगभग 10 फीट ऊंचे गांजे के पौधे लगे हुए पाए गए।

आरोपी से गांजे की खेती के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सामीलाल के खिलाफ बिस्टान थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस टीम को मिला इनाम

इस बड़ी कार्रवाई के लिए खरगोन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मराज मीणा ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें 10,000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

टीम का विशेष योगदान

इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिस्टान इलापसिंह मुजाल्दे और चौकी प्रभारी जैतपुर उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। रामजीलाल डुडवे, सुदामा मोरे, राजेश दिनकर, सतीशसिंह कुशवाह, मुकेश यादव, विष्णु जमरे, विनायक राजावत, अमित उपाध्याय, अनिल वास्केल, दीपक सोनी, जयपाल बघेल, आर. राहुल, आयुष पाल, तनिष्क सांवले, विजय राठौर, और सुरेश डावर ने विशेष योगदान दिया।

यहां जानिए नारकोटिक्ट कानून के बारे में

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: साढ़े 6 लाख की अवैध शराब जप्त, तीन गिरफ्तार

खरगोन जिले की ही एक अन्य घटना में आबकारी पुलिस ने फिर अवैध शराब पर कारवाई की। आबकारी विभाग ने भी साढ़े 6 लाख रुपये की अवैध मदिरा और निर्माण सामग्री जप्त की है। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 


Related





Exit mobile version