खरगोन। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी अमला कई गांवों में लगातार दबिश दे रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चार गांवों में दबिश दी गई और करीब डेढ़ लाख मूल्य की कच्ची शराब नष्ट की गई।
सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से संवेदनशील ग्राम अदलपुरा, सतवाड़ी, बिटनेरा एवं मचलगांव में कार्यवाही की गई।
यहां चार प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की एवं लगभग 2500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया।
जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई सामग्रियों की कीमत लगभग एक लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है।