खरगोन में होगा कलचुरी कलाल समाज परिचय सम्मेलन, बैठक में लिया निर्णय


बैठक में खंडवा, धार, बड़वानी एवं खरगोन के वरिष्ठ एवं सक्रिय समाज बंधु शामिल हुए जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी मार्च या अप्रैल माह में नव युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।


DeshGaon
खरगोन Published On :
kalchuri-kalal-samaj

खरगोन। श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज का आगामी दिनों में होने वाले प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन सनावद रोड स्थित निजी होटल में किया गया।

बैठक में खंडवा, धार, बड़वानी एवं खरगोन के वरिष्ठ एवं सक्रिय समाज बंधु शामिल हुए जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी मार्च या अप्रैल माह में नव युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान मंच पर पूर्व संभागीय समिति अध्यक्ष परसराम चौहान, परसराम गढ़वाल, जिला अध्यक्ष बिहारीलाल मालवीया, लक्ष्मीनारायण मालवीया, अनोखीलाल वर्मा, कैलाश मालवीया, जीतेश धारवाल, कैलाश मालवीया चाचरिया पाटी से समाजसेवी कैलाश मालवीया मंच पर उपस्थित थे।

मंचासीन अतिथियों ने कहा कि विचारों का मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद न रखते हुए हमें समाज को विकास की ओर अग्रसर करना चाहिए। समाज राजनीतिक, सामाजिक रूप से भी सशक्त होना चाहिए, समाज को एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।

कैलाशचंद मालवीया निसरपुर ने बताया कि कुक्षी तहसील में लायण जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाई, वैसे ही पूरे जिले में सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन आनंद मालवीया ने किया एवं आभार जिला सचिव रघुनंदन मालवीया ने माना।


Related





Exit mobile version