खरगोनः राजश्री जिनिंग मिल में कॉटन फैला रहे जेसीबी ट्रैक्टर में लगी आग


शहर के बिस्टान रोड नहर किनारे स्थित राजश्री जिनिंग में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यहां खड़े एक ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
खरगोन Published On :
khargone-jinning-fire

खरगोन। शहर के बिस्टान रोड नहर किनारे स्थित राजश्री जिनिंग में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यहां खड़े एक ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते ट्रैक्टर धूं-धूंकर जल उठा। आग की उठती लपटें देख कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। फायर फायटर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के मुताबिक, राजश्री जिनिंग मिल में जेसीबी हाइड्रोलिक लगे ट्रैक्टर से कॉटन सीड फैलाने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान दोपहर करीब चार बजे चालक ट्रैक्टर से पानी पीने के लिए गया था।

जब वह थोड़ी देर बाद वापस पहुंचा, उसी दौरान अचानक ट्रैक्टर से धुंआ उठने के बाद आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया। गनीमत यह रही कि डीजल टैंक ब्लास्ट नहीं हुआ।

जिनिंग संचालक के मुताबिक, आग में केवल ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचा है, किसी तरह की कोई जनहानि या अन्य नुकसान नहीं हुआ है।



Related