भीकनगांव नगर परिषद CMO और ARI को इंदौर लोकायुक्त ने 12 हजार की घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा


भीकनगांव नगर परिषद प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े एवं एआरआई नीरज रावत को इंदौर लोकायुक्त ने सोमवार को ट्रैप बिछाकर 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।


DeshGaon
खरगोन Updated On :
lokayukta-raid-bhikangaon

खरगोन। भीकनगांव नगर परिषद प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज गंगराड़े एवं राजस्व शाखा तथा स्टोर प्रभारी नीरज रावत को इंदौर लोकायुक्त ने सोमवार को ट्रैप बिछाकर 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े और एआरआई नीरज रावत ने 2.50 लाख रुपये के कबाड़ की नीलामी में कमीशन के तौर पर 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह नगर परिषद कार्यालय में दबिश दी।

लोकायुक्त को दी गई शिकायत में आवेदक साबिर खिलजी पिता इमामुद्दीन खिलजी निवासी पुलिस थाने के सामने भीकनगांव द्वारा बताया गया कि नगर परिषद में दिसंबर 2020 में हुए स्क्रैप के ओपन टेंडर में करीब 2.50 लाख की राशि के स्क्रैप मैटेरियल बोली के माध्यम से लिए गए थे।

इसके कमीशन के एवज में आवेदक से 30 हजार रुपये की मांग आरोपी प्रभारी सीएमओ मनोज गोविंददास गंगराड़े व स्टोर प्रभारी व राजस्व शाखा प्रभारी नीरज रावत द्वारा की जा रही थी।

इसकी शिकायत साबिर खिलजी ने लोकायुक्त एसपी इंदौर से की थी। शिकायत पर आवेदक से रिश्वत मांग संबंधी रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें 12 हजार रुपये लेन-देन तय हुआ।

19 जुलाई सोमवार को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज गंगराड़े एवं राजस्व शाखा तथा स्टोर प्रभारी नीरज रावत को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कक्ष में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।

रंगे हाथो पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया।


Related





Exit mobile version