सोमाखेड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार


कार्यवाही में 250 पाव देशी मदिरा, 42 पाव रॉयल स्टैग व्हिस्की, 12 हाफ मकडॉवल्स व्हिस्की, 22 बोतल लेमाउंट बियर यानी कुल मात्रा 71.36 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। जब्त की गई मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 38 हजार 510 रुपये है।


कांतिलाल कर्मा
खरगोन Published On :
liquor-arrest

खरगोन। मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों को देखते हुए जिले में ऐसी घटना न हो इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा लगातार एहतियात बरती जा रही है। आबकारी व पुलिस बल के संयुक्त विशेष अभियान के तहत जिले में महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी में सरकारी अमले ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि सोमाखेड़ी को अवैध शराब के मामले में संवेदनशील गांव माना जाता है। यहां आबकारी उपनिरीक्षक वृत प्रभारी मोहनलाल भायल ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क),(2) के तहत एक प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही में 250 पाव देशी मदिरा, 42 पाव रॉयल स्टैग व्हिस्की, 12 हाफ मकडॉवल्स व्हिस्की, 22 बोतल लेमाउंट बियर यानी कुल मात्रा 71.36 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। जब्त की गई मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 38 हजार 510 रुपये है।

फरार आरोपी पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित –

शराब की हेराफेरी करने वाले फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2020 को थाना भीकनगांव के सहायक उप निरीक्षक हरीप्रसाद पाल को भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लोग कार में शराब रखकर बेचने के लिए जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल बताए हुए स्थान पर पहुंचा और दबिश दी। इस दौरान कादर खान पिता रोशन खान निवासी ढकलगांव को गिरफ्तार किया गया। वहीं कार में रखी अवैध शराब दो कार्टून अंग्रेजी बांबे व्हिस्की, 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 69 लीटर जिसकी कीमत 24 हजार 160 रुपये है जब्त किया गया।

एक अन्य आरोपी कालू उर्फ जितेंद्र पिता हीरालाल निवासी सांईखेड़ा मौके से फरार हो गया। थाना भीकनगांव में अपराध क्रमांक 545/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी कादर खान को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल खरगोन निरूद्ध किया गया।


Related





Exit mobile version