बाजार में चला रहे थे 200 रुपये के नकली नोट, पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार


थाना प्रभारी कोतवाली बीएल मंडलोई को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड स्थित गौर पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल पर दो लड़के हैं, जिनके पास नकली नोट है और वे उन नकली नोटों को बाजार मे खपाने की फिराक में हैं।


DeshGaon
खरगोन Published On :
fake currency

खरगोन। खरगोन पुलिस ने नकली नोट बनाने व बाजार में खपाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे घटना का खरगोन थाना कोतवाली द्वारा बुधवार को खुलासा किया गया।

5 अप्रैल 2022 को थाना प्रभारी कोतवाली बीएल मंडलोई को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड स्थित गौर पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल पर दो लड़के हैं, जिनके पास नकली नोट है और वे उन नकली नोटों को बाजार मे खपाने की फिराक में हैं।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के दो युवकों को पकड़ा जिन्होंने अपने नाम रविन्द्र (33 साल) पिता देवेन्द्रसिह बुन्देला जाति ठाकुर निवासी भोकले कालोनी, खरगोन एवं अमित (30 साल) पिता राधेश्याम पटेल जाति गडरिया निवासी टवडी चौक, खरगोन बताया।

पुलिस टीम द्वारा रविन्द्र एवं अमित की तलाशी लेने पर रविन्द्र के पास से 2900 रुपये जिनमे 200 रुपये के 14 नोट एवं एक नोट 100 रुपये का तथा अमित के पास 1800 रुपये जिनमें 200 रुपये के 9 नोट मिले। पुलिस ने अरोपियों पर कार्रवाई कर उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इन नोटों की जांच में पाया गया कि यह नकली नोट एक ही सिरीज की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस द्वारा रिमांड पर गिरफ्तार आरोपियों से कूटरचित मुद्रा में उपयोग किये सामग्री तथा अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी रोहित अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली मंडलोई के नेतृत्व मे उनि नीरज लोधी, आर ललित भावसार, रविन्द्र जाधव, आशीष चौहान, अजय सिरोही, संतोष शुक्ला व अन्य थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।


Related





Exit mobile version