अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का घेराव, JCB पर चढ़े लोग; पार्षद पति पर केस दर्ज


खरगोन में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। तिलक पथ पर कुछ युवक जेसीबी पर चढ़ गए। वार्ड 27 की पार्षद रुकसाना शेख के पति ने भेदभाव का आरोप लगाया, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। नपा अधिकारियों ने बताया कि अब तक 100 से अधिक अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।


अनूप तिवारी
खरगोन Published On :

शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम का लगातार विरोध जारी है। गुरुवार को तिलक पथ और मोहन टाकीज क्षेत्र में जब नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो वहां पर दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने इसका जमकर विरोध किया। लोगों ने न केवल नगर पालिका की टीम को घेर लिया बल्कि कुछ युवक जेसीबी मशीन पर चढ़ गए।

 

इस दौरान वार्ड 27 की पार्षद रुकसाना शेख के पति हबीब शेख ने नगर पालिका की कार्रवाई पर भेदभाव का आरोप लगाया। इस पर नगर पालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने स्पष्ट किया कि सभी जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है और इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा। वहीं, नपा टीम की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में पार्षद पति हबीब शेख के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

 

18 मीटर की सड़क अतिक्रमण के कारण रह गई 14 मीटर

राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि तिलक पथ पर सड़क की चौड़ाई 18 मीटर है। हालांकि, दुकानदारों ने नालियों पर ओटले बना लिए हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई अब मात्र 14 मीटर रह गई है। आज इसी अतिक्रमण को हटाकर नालियों को मुक्त कराया गया। वर्मा ने बताया कि पिछले छह दिनों की कार्रवाई में अब तक 100 से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। एमजी रोड पर भी अवैध अतिक्रमण हटाया गया है।

 

अतिक्रमण हटाने के बाद कई नालियां साफ-साफ दिखाई देने लगी हैं। उल्लेखनीय है कि शहर में बारिश के समय पानी का रोड पर जमा होना और जगह-जगह तलैया बन जाना आम समस्या है, क्योंकि नालियों पर अतिक्रमण होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। आज की कार्रवाई के बाद कई नालियां दिखाई देने लगी हैं और शहरवासियों ने इस कदम की सराहना की है।

 

एमजी रोड पर हुआ था विरोध

नगर पालिका की टीम ने मंगलवार और बुधवार को एमजी रोड पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। यहां व्यापारियों की दुकानों के सायबान और साइन बोर्ड हटाए जा रहे थे, जिससे व्यापारी भड़क गए थे। व्यापारियों ने आधे दिन तक कारोबार बंद रखकर ओल्ड हॉस्पिटल व्यापारी संघ के बैनर तले रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद नगर पालिका की टीम ने सायबान और साइन बोर्ड हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 


Related





Exit mobile version