भारतीय कपास निगम ने खरगोन में कपास खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू की, ये है प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारी


पंजीयन के बाद खरीदी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।सोमवार से शुक्रवार तक होगी खरीदी।


अनूप तिवारी
खरगोन Published On :

खरगोन जिले की आनंद नगर कपास मंडी में भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने  किसानों के लिए कपास खरीदी की पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पंजीयन प्रक्रिया प्रतिदिन, शासकीय अवकाशों को छोड़कर, प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीसीआई ने पिछले महीने एक अक्टूबर को खरीदी शुरू करने की बात कही थी लेकिन उस समय उपज में नमी बहुत थी ऐसे में यह टाल दिया गया।

पंजीयन के लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड, बी-1 और बी-2 ऋण पुस्तिका, और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। मण्डी सचिव शर्मिला निनामा ने बताया कि पंजीयन और नीलामी के समय किसान का स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है। साथ ही, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और कपास की बुवाई से संबंधित बी-1, बी-2 दस्तावेज भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।

ये भी पढ़िये… मप्र सरकार के बड़े निर्णय, आधी आबादी को बड़ा फायदा

पंजीयन के पश्चात सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी निगम के मापदंडों के अनुसार की जाएगी। मंडी सचिव ने खरगोन के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम खरीदी केंद्र पर पंजीयन कराएं और निर्धारित समय में मंडी में कपास विक्रय के लिए पहुंचें। कपास खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश को छोड़कर आयोजित की जाएगी।


Related





Exit mobile version