शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित विधायक बालकृष्ण पाटीदार के गृह ग्राम टेमला में शनिवार को बच्चा चोर आने की अफवाह तेजी से फैल गई। बच्चा चोरी की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर सभी माता-पिता से सतर्क रहने की अपील भी की गई। विधायक के गांव में बच्चा चोरी के प्रयास की अफवाह के कारण कई माता-पिता चिंता में पड़ गए। बाद में स्थिति स्पष्ट हुई और पता चला कि वे लोग वास्तव में शराब ठेकेदार के कर्मचारी थे, जो अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए रेकी कर रहे थे।
इस घटना ने कुछ सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या विधायक बालकृष्ण पाटीदार के गृह ग्राम टेमला में अवैध शराब की बिक्री होती है? और क्या शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को अवैध शराब पकड़ने और उस पर कार्रवाई करने का अधिकार है?
दरअसल, यह घटना शनिवार दोपहर की है। सीएम राइज स्कूल टेमला के प्रिंसिपल अशोक सिंह पंवार ने बताया कि स्कूल के पास कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में खड़े होकर बच्चों से बातचीत कर रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियाँ देखकर शंका हुई, तो मैंने उन्हें टोका और पूछताछ के लिए कुछ लड़कों के साथ उनकी ओर बढ़ा। इसी दौरान वे लोग भागने लगे, जिससे मेरी शंका और बढ़ गई। मैंने मोटरसाइकिल से उनका कई किलोमीटर तक पीछा किया। इस घटना से पूरे गांव में यह अफवाह फैल गई कि गांव में बच्चा चोर आ गए हैं।
तफ्तीश करने पर पता चला कि वे लोग वास्तव में शराब ठेकेदार के कर्मचारी थे। जब इस संबंध में शराब ठेकेदार राम जायसवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए रेकी कर रहे थे। स्कूल प्रिंसिपल को लड़कों के साथ अपनी ओर आता देख वे डर गए और भाग गए।
इस संबंध में विधायक बालकृष्ण पाटीदार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे भोपाल में हैं और उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी नहीं है। उनसे पूछा गया कि क्या उनके गांव में अवैध शराब बिकती है, तो उन्होंने इससे इनकार किया।
इस घटना के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी मौर्य जी से भी संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें आज की घटना की जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्राम टेमला में अवैध शराब की बिक्री होती है, तो उन्होंने बताया कि समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। जब पूछा गया कि क्या ठेकेदार के कर्मचारी भी अवैध शराब पकड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार के कर्मचारियों को ऐसा कोई अधिकार नहीं है। मामले की पूरी जानकारी लेकर जाँच करेंगे।