एक साल से बांट जोह रहे अभ्यर्थियों ने सड़क पर नतमस्तक होकर मांगी शिक्षक पदों पर नियुक्ति


टीआईटी कॉम्पलेक्स परिसर में इकट्ठा हुए अभ्यर्थियों ने रैली निकाली, जिसमें एक अभ्यर्थी रैली के आगे-आगे जमीन पर लेटकर नतमस्तक होते हुए मानो जिला प्रशासन से तत्काल नियुक्ति देने की गुहार लगा रहा था।


कांतिलाल कर्मा
खरगोन Published On :
mp-teachers

खरगोन। प्रदेशभर में करीब 30 हजार शिक्षक पदों पर नियुक्ति आदेश की बांट जोह रहे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया।

यहां टीआईटी कॉम्पलेक्स परिसर में इकट्ठा हुए अभ्यर्थियों ने रैली निकाली, जिसमें एक अभ्यर्थी रैली के आगे-आगे जमीन पर लेटकर नतमस्तक होते हुए मानो जिला प्रशासन से तत्काल नियुक्ति देने की गुहार लगा रहा था।

टीआईटी कॉम्पलेक्स परिसर से कलेक्टर कार्यालय प्रवेश द्वार तक युवक जमीन पर लेटते हुए पहुंचा। यहां ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से नए शिक्षण सत्र में नियुक्ति देने की मांग की।

चयनित अभ्यर्थियों ने शासन से मांग की है कि उन्हें फरवरी माह में ही लंबित प्रक्रिया को पूरा कर अप्रैल माह से जॉइनिंग दी जाए। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच से करें।

चयनित शिक्षक संघ के भुतेशचंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातिय विभाग द्वारा पीईबी के माध्यम से संयुक्त पात्रता परीक्षा के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के 19220 व माध्यमिक शिक्षक के 11374 पदों पर अध्यापन के लिए भर्ती प्रक्रिया निकाली थी, जिसमें परिणाम के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जुलाई 2020 में पूरी की जा चुकी है।

अब सिर्फ नियुक्ति पत्र देकर स्कूल का आवंटन किया जाना है, इसमें भी देरी हो रही है। करीब एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, इसके बावजूद उन्हें लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

बता दें कि इसके पहले भी अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पर फल-सब्जी बेचने के साथ ही बूट पॉलिश तक कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। हालांकि इस अभियान का नतीजा कुछ नहीं निकला।


Related





Exit mobile version