खरगोन। शहर की समस्याओं को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में कलेक्टर अनुग्रह पी से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर की बदहाल सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डों के साथ ही, सब्जी मंडी यातायात, भाडली की औद्योगिक भूमि के सीमांकन ओर वहां के राहवासियो की समस्या, अवैध शराब, जलावर्धन ओर सीवरेज लाइन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही शहर से गुजर रहे चित्तौड़-भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर विस्तृत चर्चा की।
विधायक जोशी ने इस दौरान प्रशासन से बदहाल सड़कों के शीघ्र सुधार करने के लिए कहा। कलेक्टर अनुग्रह पी ने एक-दो दिन में सड़कों के सुधार कार्य प्रारंभ करने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखे गए अन्य बिंदुओं के भी शीघ्र समाधान की बात कही।
इस अवसर पर पूर्णा ठाकुर, नरेन्द्र सिंह चावला, द्वारका दास भंडारी, नवीन मोडक, नीमा गौर, डॉ. शरद डिंडोरकर, जैनुद्दीन बोहरा, अल्ताफ आजाद, शिव तिवारी, मोहन पाटीदार, रवि नाईक, राजेश मंडलोई, आनंद भंडारी व कांता सोनी आदि उपस्थित थे।