खरगोन। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को खरगोन तहसील कार्यालय में पदस्थ एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो पकड़ा है।
लोकायुक्त पुलिस ने जानकारी दी कि बुधवार को आवेदक नारायण सिंह चौहान ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
आवेदक की शिकायत के मुताबिक, उसकी चार एकड़ जमीन ग्राम लोनारा में है जिसमें से दो एकड़ जमीन वह अपने पुत्र योगेश के नाम से नामांतरण करना चाहता था और जिसके लिए उसने 27 जनवरी को तहसील कार्यालय खरगोन में आवेदन प्रस्तुत किया था।
इसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए आवेदक वहां पदस्थ पटवारी सृजन सोलंकी से मिला तो बातचीत में पटवारी सोलंकी ने आवेदक से 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
शिकायत की पुष्टि होने पर शुक्रवार को ट्रैप लगाकर आरोपी पटवारी सृजन सोलंकी को बिस्टान रोड स्थित तिरूपति पेट्रोल पंप पर आवेदक से रिश्वत राशि लेते हुए रंगेहाथो पकड़ा गया।
आरोपी पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।