खंडवाः सांसद नंदकुमार चौहान कोरोना पॉजिटिव, बिना मास्क बैठक में हुए थे शामिल


इस बात की जानकारी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने खुद ट्वीट के माध्यम से दी है और सभी से कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों वह सभी अपनी जांच करा लें।


Manish Kumar
इन्दौर Published On :
nandkumar-chuahan-covid-19

खंडवा। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सोमवार को जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस बात की जानकारी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने खुद ट्वीट के माध्यम से दी है और सभी से कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों वह सभी अपनी जांच करा लें।

दोपहर में जांच कराने के पश्चात प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव बताए जाने के बाद नंदकुमार चौहान चिरायु हॉस्पिटल, इंदौर के लिए रवाना हो गए। सैंपल देने से पहले सोमवार दोपहर को सांसद चौहान नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ ओंकारेश्वर में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे।

सौर ऊर्जा प्लांट के संबंध में हुई इस बैठक में खंडवा विधायक, कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी व कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि इस दौरान नंदकुमार चौहान ने मास्क नहीं लगाया था।

बता दें कि जिले में अभी तक 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को ही जिले में सात नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


Related





Exit mobile version