आरक्षण नीति की समीक्षा की मांग के साथ करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन


महू में करणी सेना का यह प्रदर्शन पहली बार हुआ, यहां क्षत्रिय समाज को जोड़ने की कोशिश नजर आई।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। आर्थिक आधार पर आरक्षण और अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर राजपूत करणी सेना ने रविवार को महू में एक रैली निकाली। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष की रैली भी हुई। जहां से 9 जनवरी को भोपाल में होने वाली बड़ी रैली को सफल बनाने की अपील भी की गई।

छावनी परिषद के दशहरा मैदान में रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा एक विशाल आयोजन किया गया। इसमें राजपूत समाज के समाज बंधुओं से बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस सभा के मुख्य अतिथि सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर थे। जीवन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि

हमारी मांग आरक्षण एससी-एसटी एक्ट को समाप्त करना नहीं बल्कि उसकी समीक्षा कर उसको लागू करना है। आरक्षण आर्थिक आधार पर हो जिससे उसका लाभ सभी समाज बंधुओं को मिले तथा एससी एक्ट के तहत अगर कोई शिकायत करता है तो गिरफ्तारी से पहले उसकी जांच की जाए और उसके बाद उसे सजा दी जाए।

 

 

 

जीवन सिंह ने कहा कि आगामी 9 जनवरी को भोपाल में अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के सभी समाज बंधु शामिल होंगे।

इस मौके पर उन्होने कहा कि हमारा मकसद किसी को आहत करना नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभ दिलाना है। इसके लिए हमें मंच की राजनीति छोड़ कर समाज के लिए काम करना होगा।

इस मौके पर करीब 1000 से अधिक समाज बंधु शामिल हुए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। सभा के बाद समाज बंधुओं ने शहर में विशाल पदयात्रा निकाली जिसका नगर भ्रमण के दौरान स्वागत किया गया।

राजपूत करणी सेना के इस आह्वान को देखते हुए पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। एएसपी शशिकांत कनकने सहित सभी अधिकारी यहां मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version