महू गोलीकांडः आदिवासी युवक व युवती के परिजनों को कमलनाथ ने की 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा


पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने की।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
kamalnath at maheshwar

(महू/महेश्वर) इंदौर। बीते दिनों महू पुलिस की गोली से मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल और महेश्वर की युवती के परिवारवालों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसकी घोषणा पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने की।

इससे पहले पिछले दिनों महू पुलिस की गोली से मौत का शिकार हुए आदिवासी युवक भेरूलाल के परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महू में उसके गांव पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आदिवासी नागरिक वहां मौजूद रहे।

कमलनाथ के साथ नजदीकी इलाकों से विधायक बाला बच्चन और विजयलक्ष्मी साधो भी थीं। इसके अलावा आदिवासी संगठनों के नेता भी यहां मौजूद रहे। पीड़ित परिवार से बात करते हुए कमलनाथ ने आश्वासन दिया कि परिवार को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ खड़ी हुई है।

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील नहीं है। यहां पर देश में लगातार उन पर जुल्म हो रहे हैं, लेकिन सरकार अपने गुणगान गाए जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी और वे इस स्थिति को ठीक करेंगे।

मंडलेश्वर पहुंचे कमलनाथ –

इसके बाद कमलनाथ मंडलेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक युवती के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि 15 मार्च की रात को महू तहसील के बढ़गौंदा चौकी पर युवती की मौत के मामले में पथराव हुआ था। इस दौरान पुलिस ने गोलियां चलाईं जिसमें भेरूलाल की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया।

पुलिस की एफआईआर में मृतक व युवती के मां-बाप का नाम –

दूसरी तरफ, मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें मृतक युवक भेरूलाल को भी हत्या के प्रयास का आरोपी बनाया गया है। साथ ही साथ एफआईआर में कथित तौर पर रेप के बाद मौत के घाट उतारी गई मृतक युवती के मां-बाप का भी नाम शामिल है।

इस कारण भाजपा सरकार के नेता अपना पक्ष रखने में कमजोर दिखाई दे रहे हैं जबकि विपक्ष के नेता लगातार इसे लेकर सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लेकर खासा गुस्सा जताया है।

मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर व पुलिस को भेजा नोटिस –

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इंदौर कलेक्टर और ग्रामीण पुलिस के मुखिया को नोटिस जारी कर इस मामले में तीन दिन में जवाब पेश करने के लिए कहा है।

आजाद समाज पार्टी भी कूदी –

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने भी इस मामले के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। गुरुवार शाम उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों के साथ वीडियो चैट पर बातचीत की।

चंद्रशेखर के सहयोगी और पार्टी के प्रदेश प्रमुख सुनील अस्ते ने बताया कि वे जल्दी ही पीड़ित परिवार से मिलेंगे। हालांकि उन्होंने इस विषय पर अपनी अगली रणनीति पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी।

बता दें कि बुधवार रात जब यह घटनाक्रम हो रहा था तब भेरूलाल इंदौर से काम के बाद लौट कर महू में अपने घर जा रहा था। डोंगरगांव चौकी के आसपास भीड़ देखी तो रुक गया और उसी दौरान पहले पत्थरबाजी और फिर पुलिस की गोलियां चलीं और भेरूलाल इसकी चपेट में आ गया।



Related