मैराथन में शामिल होने इंदौर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल में जीत का दावा


यह मैराथन का पांचवा वर्ष है कोरोना महामारी के चलते इस बार कम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस मैराथन में लगभग पांच हजार लोग शामिल हुए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। बंगाल में चुनावी व्यवस्तताओं से समय निकालकर भाजपा के महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने एक मैराथन में हिस्सा लिया।

यह मैराथन तीन राउंड में की थी। सेकंड राउंड कि मैराथन को  कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह मैराथन का पांचवा वर्ष है कोरोना महामारी के चलते इस बार कम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस मैराथन में लगभग पांच हजार लोग शामिल हुए हैं। अमूमन इस मैराथन में बीस हजार लोग शामिल होते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि मैराथन हेल्थ केयर के लिए बहुत ज़रूरी है इसीलिए यह परंपरा बंद न हो लिहाज़ा मैराथन में पांच हजार लोग शामिल हुए थे।

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा कर बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में हम सरकार बनाएंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है अब बैंड-बाजे बज गए हैं इसलिए आने वाले चुनाव में सबका ध्यान है निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे।

 


Related





Exit mobile version