जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण! प्रेम प्रसंग का निकला एंगल, नागदा में पुलिस ने किया रेस्क्यू


इंदौर के नायब तहसीलदार पर अपहरण का आरोप, दो जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई


आशीष यादव
इन्दौर Published On :

नीमच जिले में गुरुवार को एक फिल्मी स्टाइल में जनपद पंचायत सीईओ आकाश धुर्वे का अपहरण किया गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नागदा में उन्हें सकुशल बचा लिया। इस सनसनीखेज घटना में इंदौर में पदस्थ एक नायब तहसीलदार का नाम सामने आ रहा है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

नीमच और उज्जैन पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई और स्कार्पियो वाहन का पीछा कर नागदा में घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ लिया।पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के बीच से आरोपियों को बचाकर गिरफ्तार कर लिया।

प्रेम प्रसंग के कारण हुआ अपहरण?

इस अपहरण के पीछे सीईओ आकाश धुर्वे की एक लव स्टोरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2015 में वे धार जिले के गंगधार गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में थे, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद 2023 में दोनों के बीच दोबारा बातचीत शुरू हुई और उनका रिश्ता फिर से परवान चढ़ने लगा।

बुधवार को युवती अचानक सीईओ के घर पहुंच गई, जिससे परिजन नाराज हो गए। इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को नीमच से आकर आकाश धुर्वे को जबरदस्ती उठाया और स्कार्पियो में बिठाकर ले जाने लगे। इसी बीच पुलिस ने अलर्ट होकर नागदा में घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

लिव-इन रिलेशनशिप का भी एंगल आया सामने

शुरुआती जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सीईओ आकाश धुर्वे पिछले कुछ वर्षों से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।बुधवार रात महिला अपने परिजनों के साथ उनके घर पहुंचकर हंगामा कर चुकी थी। अगले ही दिन उनके अपहरण की घटना हो गई, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, सीईओ के अपहरण में कुछ पटवारी भी मौजूद थे, जिन्हें आरोपी अपने साथ ले गए थे। स्थानीय परंपरा के अनुसार, यदि किसी युवती को कोई लड़का घर ले जाता है, तो पंचायत में इसका निपटारा होता है। माना जा रहा है कि सीईओ को जबरन पंचायत में बिठाने के लिए अपहरण किया गया था।

भाई ने दी पुलिस को सूचना, नागदा में पकड़े गए आरोपी

नीमच के एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीईओ के भाई ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। इसके तुरंत बाद नीमच, उज्जैन और नागदा पुलिस अलर्ट हो गई और स्कॉर्पियो वाहन को ट्रैक कर नागदा में उसे रोक लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल, नीमच पुलिस अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और आगे की जांच के बाद इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।


Related





Exit mobile version