शिक्षक दिवस के अवसर पर महू में “जय जवान, जय विज्ञान” कार्यक्रम के तहत एक विशेष आयोजन हुआ, जहां सेना के 12 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इन अधिकारियों ने उपकरण, हथियार और साइबर युद्ध में उल्लेखनीय इनोवेशन किए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और कर्नल अकादमी शामिल रहे।
राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने महू में एक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें सेना, MCTE, आर्मी वार कॉलेज, इन्फेंट्री स्कूल और पीथमपुर की औद्योगिक इकाइयों के साथ IIT इंदौर का सहयोग लेने की बात कही गई। उनका कहना था कि यह केंद्र आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा और सेना भविष्य में नई युद्ध तकनीकों का अविष्कार करके वैश्विक स्तर पर हथियारों की आपूर्ति कर सकेगी।
IDEX का महू चैप्टर
राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने सेना के अधिकारियों से महू में डिफेंस इनोवेशन का IDEX चैप्टर शुरू करने का आग्रह किया ताकि यहां के छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
तकनीकी नवाचार और सामाजिक विकास पर चर्चा
कार्यक्रम में कविता पाटीदार ने अपने पिता भेरूलाल पाटीदार को याद करते हुए कहा कि उन्होंने योजना आयोग में रहते हुए कई नवाचारों को धरातल पर उतारा था, जिससे उन्हें भी प्रेरणा मिलती रही। इस अवसर पर महू इनोवेशन इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना पर भी व्यापक चर्चा हुई।
पूर्व सैनिक संगठन का योगदान
डिफेंस डांडिया और अन्य सामाजिक आयोजनों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र उन्नति की दिशा में प्रेरित करने वाले पूर्व सैनिक संगठन को भी सम्मानित किया गया। संगठन ने तीरंदाजी, शूटिंग, कैरियर मार्गदर्शन और सांस्कृतिक आयोजनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर कैप्टन जितेंद्र सिंह और सूबेदार राकेश सिंह को सोशल इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस नवाचारी कार्यक्रम के आइडिया को साकार करने के लिए एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश का विशेष आभार व्यक्त किया गया। उनके इनोवेटिव दृष्टिकोण से महू की जनता को भविष्य में कई आयोजन और लाभ प्राप्त होंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कविता पाटीदार ने आयोजन समिति, स्टेशन कमांडर एल के भारद्वाज, एडम कमांडेंट मुनीश गोयल, और अन्य अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।