इंदौरः शहर के युवाओं ने बनाई मशीन, 10 सेकंड में बताती है कोरोना है या नहीं


इंदौर शहर के युवाओं ने कोरोना व कई अन्य बीमारियों को पहचानने के लिए आधुनिक मशीन का निर्माण किया है। इस मशीन की खासियत यह है कि मशीन पर उंगली रखने के 10 सेकंड में पता लग जाएगा कि इंसान को कोरोना बीमारी है या नहीं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-youth-machine

विनय यादव/दीपक विश्वकर्मा, इंदौर। इंदौर शहर के युवाओं ने कोरोना व कई अन्य बीमारियों को पहचानने के लिए आधुनिक मशीन का निर्माण किया है।

इस मशीन की खासियत यह है कि मशीन पर उंगली रखने के 10 सेकंड में पता लग जाएगा कि इंसान को कोरोना बीमारी है या नहीं।

इसके साथ ही मशीन में ब्लड प्रेसर, अस्थमा व कई अन्य गंभीर बीमारियों का भी कुछ सेकंड्स में पता लग जाएगा।

वीडियो में देखिये कैसे काम करती है यह मशीन – 

मशीन को बनाने वाले लोकांत जैन ने बताया कि इस तरह की मशीन भारत में पहली बार बनाई गई है।

आईओटी पर आधारित इस मशीन की मदद से लोगों को रोजाना अपनी बीमारी का पता लग सकेगा ओर वो उस बीमारी का इलाज समय पर करवा पाएंगे और स्वस्थ रह सकेंगे।


Related





Exit mobile version