इंदौरः पुलिस भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, पोर्टल की परेशानियों का सामना कर रहे उम्मीदवार


सरकार व भर्ती करने वाली एजेंसी ने भले ही पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन इंदौर शहर के युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


विनय यादव
इन्दौर Published On :
indore-computer

इंदौर। सरकार व भर्ती करने वाली एजेंसी ने भले ही पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन इंदौर शहर के युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरना है, लेकिन पोर्टल में आ रही दिकक्तों के कारण युवा और इच्छुक उम्मीदवारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कई-कई घंटों के इंतजार के बाद भी खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।

कोरोना संक्रमण व महामारी के कारण शहर के युवा व विद्यार्थी पहले से ही परेशान चल रहे हैं। उनके सामने अब यह एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।

परीक्षा फॉर्म भरने में नाकामयाब रहे कई विद्यार्थियों ने बताया कि सरकार ने तो पुलिस भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें अब भर्तियों के फ़ॉर्म भरने में ऑनलाइन पोर्टल की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों ने साथ ही शिकायत की है कि वे कई तरह के स्कॉलरशिप के फॉर्म भी नहीं भर पा रहे हैं।


Related





Exit mobile version