इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत सोमवार को इदौर जिले में 592 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड इंदौर में बन सकता है।
इस महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग के 300 वैक्सीनेटर के अलावा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के 85, अरबिंदो कॉलेज के 50, नर्सिंग कॉलेज के 150, एमवायएच के 60, अन्य नर्सिंग कॉलेजों के 60 नर्सिंग स्टाफ का सहयोग भी लिया जाएगा।
592 (343 शहरी और 249 ग्रामीण) केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा वैक्सीनेटर टीका लगाएंगे। शनिवार को जिला प्रशासन, निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर रूपरेखा बनाई गई।
सोमवार को जिले में 592 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। इनमें कुछ केंद्रों पर 100 तो कुछ पर 250 टीके लगेंगे। जिले में 200 से ज्यादा केंद्र ऐसे बनाए जाएंगे जहां 500 से अधिक टीके लगाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने 21 जून को होने वाले टीकाकरण महाअभियान के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी#MPVaccinationMahaAbhiyan#LargestVaccineDrive #COVID19 #IndoreVaccineMahotsav#IndoreGetVaccinated pic.twitter.com/tEIPPscMzS
— Collector Indore (@IndoreCollector) June 19, 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। विभिन्न केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से भेजे जाएंगे, जिसके लिए करीब 25 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
सोमवार की सुबह आठ बजे इन सभी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी और सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।
बता दें कि टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर के डॉक्टर्स, धर्मगुरुओं व विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
इसमें अलग-अलग समुदाय के प्रतिनिधि, स्कूल प्राचार्य व सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए, जिनसे सीएम चौहान ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।