Indore Weather News: घने कोहरे से हुई दिन की शुरुआत, 300 मीटर तक दिखना था मुश्किल

DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-dense-fog

इंदौर। सोमवार को इंदौर में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण सुबह सात बजे 300 मीटर तक देखना भी मुश्किल हो रहा था। कोहरा सुबह साढ़े नौ बजे तक रहा और थोड़ा कम हुआ, जिसके कारण दृश्यता 700 मीटर तक रही और घने कोहरे का असर बरकरार रहा।

आसमान में कोहरा छाए होने के कारण धूप भी लोगों को नसीब नहीं हुआ और दिनभर ठंड का अहसास होता रहा। सुबह में शहर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.7 डिग्री दर्ज हुआ।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम का अधिकतम तापक्रम 27 से 28 डिग्री रहेगा जिसमें गिरावट की संभावना है।

अनुमान के मुताबिक, तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं वर्तमान में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री है जो कि गिरकर 11 से 12 डिग्री तक पहुंच सकता है।


Related





Exit mobile version