महू/इंदौर। 15 अगस्त को देश भर के सभी राइडर्स में अलग ही जुनून होता है। सभी राइडर्स अपने अपने राइड को यादगार बनाने के लिए हर बार कुछ नया करते हैं।
TRR क्लब व महू राइडर्स क्लब ने अपने राइड के जरिये पृथ्वी को बचाने का संदेश पूरे इंदौर एवं महू के रहवासियों को दिया।
TRR क्लब के संचालक चिराग तापड़िया हैं, राइडिंग का जुनून रखने वाले चिराग यूट्यूब ब्लॉगर mp09rider के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं वहीं दूसरी तरफ, महू राइडर्स क्लब के संचालक डॉ. सौरभ मोहन्ती, अमोल नवल, महिला राइडर वर्णिनी मोहन्ती हैं।
राइड में करीब 50 राइडर्स ने हिस्सा लिया जो इंदौर के भंवरकुआं से शुरू होकर इंदौर के लोधिया कुंड में खत्म हुई। सेव अर्थ राइड पूरे विश्व मे अगस्त महीने में किया जाता है।
लोधिया कुंड में सभी राइडर्स ने एक साथ वहां कई पेड़ एवं बीज रोपे और दोनों ग्रुप्स ने यह संदेश दिया – “मत करो धरती पर तुम सब अत्यचार, क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार।”
अमोल नवल ने सेव अर्थ राइड में शामिल होकर उसे कामयाब बनाने के लिए सभी राइडर्स को धन्यवाद दिया। राइड में 9 महिला राइडर्स भी थीं।
चिराग तापड़िया ने विशेष रूप से बताया कि यह दोनों क्लब एक परिवार जैसा रहता है। हम अपने राइडर्स में बाइकिंग का जुनून देखते है। दोनों ही ग्रुप में ऑफ राइडिंग बाइक्स से लेकर क्रूजर बाइक्स भी हैं।
लोधिया कुंड ऑफ़ राइडिंग वालों के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। प्रकृति के गोद में चोरल नदी और छोटे झरनों से यह कुंड अपने आप को शहर के बाकी प्राकृतिक सौंदर्यों से और भी अलग बनाता है।