इंदौर। इंदौर के खजराना थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद करीब साढ़े तीन सौ ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से जब्त चरस की कीमत करीब 3 लाख 15 हजार रुपये बताई गई है।
मुख्य सरगना सादिक देवास का रहने वाला है, जो चरस की डिलिवरी देने इंदौर आया था। आरोपी इमरान ऑटो में जाकिर को बिठाकर चरस की डिलिवरी लेने आया था। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य ड्रग सप्लायर ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसके साथी डायमंड कॉलोनी निवासी इमरान और रावजी बाजार निवासी सादिक और देवास निवासी जाकिर ने ड्रग सप्लाई का काम शुरू कर दिया।
एसपी विजय खत्पुरी ने बताया कि
सूचना मिली थी कि साईंकृपा कॉलोनी के सामने ऑटो में बैठा एक व्यक्ति चरस बेचने की फिराक में है। इस पर घेराबंदी करते हुए इमरान पिता अब्दुल अजीज (22), सादिक (30) पिता हबीब खान व जाकिर (46) पिता साबिर खान को 345 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।