थर्ड जेंडर की संध्या घावरी और ट्रांसमेन श्रीति चन्द्रन को अब नहीं रहेगा पहचान का संकट


थर्ड जेंडर की संध्या घावरी और ट्रांसमेन श्रीति चन्द्रन मंगलवार को बेहद खुश थे क्योंकि इन्हें सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पहचान पत्र दिया गया, जिससे उन्हें अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


Manish Kumar
इन्दौर Published On :
transgender-id-card

इंदौर। थर्ड जेंडर की संध्या घावरी और ट्रांसमेन श्रीति चन्द्रन मंगलवार को बेहद खुश थे क्योंकि इन्हें सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पहचान पत्र दिया गया, जिससे उन्हें अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उनके सामने अब पहचान का संकट समस्या बनकर नहीं आएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को इन दोनों को भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर पवन जैन तथा सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के तृतीय लिंग वर्ग की पहचान के लिए इन्हें पहचान पत्र दिया गया है।

इससे उन्हें आधार कार्ड बनवाने, विभिन्न शासकीय प्रयोजनों जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य शासकीय सुविधाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी।

समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक ने बताया कि इस संबंध में गठित समिति द्वारा जिला स्तर पर तृतीय लिंग के शेष व्यक्तियों को भी पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे।

पहचान पत्र पाकर खुश नजर आ रहीं संध्या घावरी और श्रीति चन्द्रन ने कहा कि इससे पहले हमें बहुत परेशानी होती थी, हमारी पहचान का संकट था। हम अपने बारे में पूर्ण जानकारी उल्लेख नहीं कर पाते थे।

शासकीय प्रयोजनों के प्रमाण-पत्रों में भी हमारी पहचान नहीं हो पाती थी। अब हमारे बारे में प्रमाण-पत्रों में स्पष्ट जानकारी का उल्लेख होगा।


Related





Exit mobile version