इंदौरः स्थिति सुधरने तक लॉकडाउन ख़त्म होने के आसार नहीं, रविवार को फिर होगी समिति की बैठक


शुक्रवार को 1656 नए संक्रमित मिले। इस दिन 9142 सैंपलों की जांच हुई और जिले में संक्रमण की दर 18.11 प्रतिशत रही।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 1656 नए मरीज़ मिले हैं। फिलहाल जिले में 10506 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीच लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जाने की खबरें भी हैं। हालांकि यह अब तक तय नहीं किया गया है कि कि लॉकडाउन कब तक बढ़ाया जाएगा लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह तय है कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।  ऐसे में  रविवार के बाद  लाकडाउन को आगे भी जारी रखा जा सकता है।

इस बारे में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई है और वे इसे लेकर सहमत हैं। हालांकि इससे पहले जनता और समाज के विभिन्न वर्गों को भी विश्वास में लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।

शुक्रवार शाम को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई। इसके बाद  रविवार को फिर समिति की अगली बैठक में इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। शुक्रवार को हुई बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी मनीष कपूरिया, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। कोरोना के इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने जाने पर भी चर्चा हुई।

मेडिकल बुलेटिन की बात करें तो शुक्रवार को 1656 नए संक्रमित मिले। इस दिन 9142 सैंपलों की जांच हुई और जिले में संक्रमण की दर 18.11 प्रतिशत रही। शुक्रवार को शहर में कोरोना की वजह से सात लोगों की मौत भी हुई। अब तक इंदौर में 1040 लोग कोरोना से मर चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को  721 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।



Related