उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिन्दुत्ववादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन


हिंदुत्ववादी संगठन कर रहे विरोध प्रदर्शन, कई स्थानों पर जलाए पुतले, आरोपियों को फांसी देने की मांग


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में देशभर में माहौल गर्म है। इस हत्याकांड के खिलाफ़ हिन्दू संगठन अपनी नाराजगी खुलकर दिखा रहे हैं। गुरुवार को कई जगहों पर हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश के मालवा में कई स्थानों से इस तरह के विरोध प्रदर्शन की ख़बरे आईं। इंदौर के महू में हिंदुत्ववादी संगठनों ने तहसील के स्थानों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी  कर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला जलाया।

इन हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।  इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था। शहर के कोतवाली चौक पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे तक नारेबाजी की नारेबाजी की। यहां पर कार्यकर्ताओं ने कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे लगाए। इसके अलावा कन्हैया को सुरक्षा नहीं देने के विरोध में राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्दाश्त करने की भी मांग की।

 

महू शहर के अलावा कार्यकर्ताओं ने सिमरोल, भगोरा, मानपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद आतंकवाद तथा आरोपियों का पुतला जलाया और उन्हें फांसी देने की मांग की। यह प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चला। इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर के आरोपियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो हम आंदोलन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल पेशे से टेलर थे और दो लोगों ने उन्हें उनकी दुकान पर नाप देते वक्त उनकी हत्या की। हत्या की वजह भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सर्मथन करना रहा। दरअसल नुपुर ने हज़रत पैगंबर मोहम्मद के बारे नेशनल टीवी पर आयोजित एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद भारत का दुनियाभर में विरोध हुआ था और भारत ने इस विरोध के बाद नुपुर शर्मा को पार्टी से हटा दिया। इसके बाद से ही नुपुर शर्मा को धमकियां मिल रहीं थीं और हिंदुत्व की विचारधारा का सर्मथन करने वाला एक बड़ा तपका उनके सर्मथन में प्रदर्शन कर रहा था। राजस्थान में भी यह प्रदर्शन  हुए।

 



Related