शराब पीकर झूमते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी


इंदौर में एक वर्दीधारी ने अपने कारनामों से सोशल पुलिसिंग का अजब नजारा दिखाया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इधर, कांग्रेस ने भी वीडियो पर चुटकी ली है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। इंदौर में एक वर्दीधारी ने अपने कारनामों से सोशल पुलिसिंग का अजब नजारा दिखाया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इधर, कांग्रेस ने भी वीडियो पर चुटकी ली है।

दरअसल, वायरल वीडियो खुड़ैल थाना क्षेत्र के उज्जैनी गांव का बताया जा रहा है जहां मां नर्मदा और क्षिप्रा नदी का संगम हुआ है, लेकिन इसी क्षेत्र में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सिपाही लोकेंद्र राजपूत शराब के नशे में झूमते नजर आए।

दरअसल, वर्दी पहने सिपाही नशे में झूमते हुए फिल्मी गीतों पर ठुमकते हुए नजर आ रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने सिपाही का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो में सिपाही अन्य शराबियों को गले लगाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है।

देखिये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO – 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि

मुख्यमंत्री शिवराज जी की पुलिस का हाल, सोशल मीडिया में वायरल बाणगंगा थाने जवान उज्जैनी में शराब के नशे में धुत्त होकर नाचने में व्यस्त है तब जहरीली शराब की बिक्री कौन रोकेगा। उमा भारती जी पुलिस महकमों से नशाबंदी का शुभारंभ करें।

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने भी सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर सवाल उठाए हैं क्योंकि हाल ही में प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने को लेकर चर्चा चल रही थी। दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ये मांग उठाई थी कि जहां-जहां बीजेपी सरकार है वहां-वहां शराबबंदी की जाए।


Related





Exit mobile version