बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने मेंढक चाल चलवाकर भेजा अस्थायी जेल


पुलिस और प्रसाशन की टीम ने ऐसे 30 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे मेंढ़क चाल चलवाया। साथ ही आगे लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश देकर सभी को अस्थाई जेल भेज दिया गया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-frog-position

इंदौर। इंदौर शहर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। इसके लिए कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है और साथ ही बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को पकड़ कर दंड भी दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में इंदौर के कनाड़िया पुलिस थाने की टीम व अधिकारियों की टीम ने रोको टोको अभियान चलाकर उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है जो सड़कों पर अपने घरों से बेवजह निकले थे।

पुलिस और प्रसाशन की टीम ने ऐसे 30 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे मेंढ़क चाल चलवाया। साथ ही आगे लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश देकर सभी को अस्थाई जेल भेज दिया गया।

दरअसल, कोरोना संक्रमण जिस तरह से अपनी गति पकड़ रहा है। ऐसे में अब भी लापरवाह लोग बेफिजूल घूम रहे हैं। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश और अपील करने के बाद भी सड़कों पर निकल रहे हैं।

इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने और कड़ी सख्ती करते हुए मंगलवार को कनाड़िया क्षेत्र की नायब तहसीलदार दृष्टि चावे, महिला अधिकारी और पुलिस की टीम ने रोको टोको अभियान चलाया और जो लोग पुलिस को बेवजह मिले उनके उपर कार्यवाही की।

सभी को जेल भेजने से पहले पुलिस ने मेंढ़क चाल भी चलवाया और उनको लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर ना निकलने की समझाइश देते हुए अस्थाई जेल भेज दिया।


Related





Exit mobile version