चैकिंग के दौरान कार में नोटों का ढे़र देखकर चौंक गए पुलिसकर्मी, हवाला से जुड़ रहे तार


पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। शहर के विजय नगर इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से बड़ी रकम बरामद की है। मामला गुरुवार रात का है जब पुलिस ने एक कार की चैकिंग की और पाया कि कार में बड़े पैमाने पर नकदी रखी है। दोनों आरोपी यह नकदी हवाला के ज़रिये कहीं पहुंचाने वाले थे। पुलिस नेजोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे के सुराग खोजे जा रहे हैं।

विजय नगर पुलिस ने जब कार में दो लोग बैठे थे। पुलिस को ये लोग संदिग्ध नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 41सीबी 2303 को रोककर जांच की तो गा़ड़ी में रखी नकदी देखकर पुलिस चौक गई। इस रकम को जब गिना गया तो इसमें 82 लाख रुपये निकले।

इससे पहले रकम मिलते ही पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से एक आरोपी बागली का रहने वाला है और दूसरा आरोपी लिंबोदी का रहने वाला है प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी हवाला का पैसा ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे।

 

वहीं सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। बता दें कि चैकिंग के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोका और इतनी नकदी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी और पूरे मामले का खुलासा हो गया।


Related





Exit mobile version