विनय यादव, इंदौर। स्वच्छता का चौका लगाकर नंबर एक का दर्जा कायम रखने वाले इंदौर शहर को पहली बार यातायात में भी अव्वल बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
शहर के यातायात को सुव्यवस्थित व सुरक्षित करने के लिए ब्लैक पॉइंट के साथ कट पॉइंट को बंद करवाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी खतरनाक चौराहों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार की सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और ट्रैफिक अधिकारी सुनील शर्मा ने राजीव गांधी चौराहे से लेकर राऊ चौराहे तक का निरीक्षण किया।
बता दें कि राजेंद्र नगर थाने से लेकर राऊ चौराहे तक लोगों ने जगह-जगह 31 कट पॉइंट बना लिए हैं, जहां हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है क्योंकि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और ट्रैफिक अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों यातायात सुधार संबंधी बैठक में सांसद शंकर लालवानी के सुझाव के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार संबंधी कड़ी कवायद करने के निर्देश जारी किए थे।
इसके बाद शहर के ऐसे चौराहे जो एक्सीडेंटल पॉइंट बन चुके हैं, उनका निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार की कवायद की जा रही है। इसी संबंध में भंवरकुआं चौराहे पर लेफ्ट टर्न निर्मित करने के लिए भंवरकुआं थाने को भी शिफ्ट करने की कवायद की जाएगी।