विनय यादव, इंदौर। शहर में गीले कचरे से अब शहरवासी अपने घर पर ही खाद बना सकते हैं। इसके लिए शहर के पलासिया चौराहे पर इंदौर इको मार्ट बनाया गया है, जहां खाद बनाने की विधि और विभिन्न साजो-सामान के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।
देश भर में स्वच्छता में लगातार चार साल से नंबर वन की पॉजिशन पर कब्जा बरकरार रखने के साथ-साथ इंदौर सफाई के लिए नए-नए तरीके और कचरा ठिकाने लगाने के लिए नए-नए तरीकों को अपना रहा है।
इनमें से ही एक तरीका है घर के निकले कचरे को घर में ही निबटा देना। इंदौर इको मार्ट में इसी थीम पर बताया जा रहा है कि कैसे घर के निकले गीले कचरे को उपयोग में लाकर उससे खाद बना सकते हैं।