इंदौरः शातिर बदमाश जुबैर पर रासुका, दे चुका है दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम

बदमाश जुबैर पर थाना चंदननगर में लगभग 18 अपराध दर्ज हैं। बदमाश जुबैर के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही चंदननगर पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

jubair-nsa

इंदौर। इंदौर की चंदननगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की है, जिस पर पूर्व में दो दर्जन से अधिक अपराध थाना चंदननगर में दर्ज है। एनएसए (रासुका) के तहत मामला बनाकर उसे इन्दौर की केंद्रीय जेल भेजा गया है।

बता दें कि ये कार्रवाई इंदौर की चंदननगर पुलिस ने लिस्टेड बदमाश जुबैर के खिलाफ की है जिसे रासुका में निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया है।

बदमाश जुबैर पर थाना चंदननगर में लगभग 18 अपराध दर्ज हैं। बदमाश जुबैर के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार जिला बदर की कार्यवाही चंदननगर पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है जिस पर थाना चंदननगर पुलिस ने बदमाश जुबैर पर रासुका की कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेशचंद जैन को एक पत्र लिखा था।

जिसके बाद बदमाश जुबैर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में भेजा गया।

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि जुबैर से क्षेत्र की जनता परेशान थी और क्षेत्र में भय व्याप्त था। लिहाजा, पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई की है।

 

First Published on: March 17, 2021 7:14 PM