इंदौर: निगम कमिश्नर के सख्त तेवर, लापरवाही बरतने वालों को लगाई फटकार


इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को बिल्डिंग परमिशन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
pratibha-pal-imc

इंदौर। इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को बिल्डिंग परमिशन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप बड़े पद पर जाने के लिए तो फोन लगवाते हैं। बेहतर है कि आप काम करें। दरअसल, इंदौर नगर निगम का बिल्डिंग परमिशन विभाग हमेशा से ही अनियमितताओ के चलते चर्चा में रहा है।

फिलहाल, हालात यह हैं कि बिल्डिंग परमिशन विभाग में नक्शे स्वीकृत करवाने में आवेदनकर्ताओं के पसीने छूट रहे हैं। लगातार लेटलतीफी और उदासीनता की शिकायतों के बाद निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने इस मामले में एक बैठक आयोजित की।

बैठक में बिल्डिंग परमिशन विभाग से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर निगम कमिश्नर ने अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाई।

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा कि उनका प्रयास बिल्डिंग परमिशन से जुड़े कार्यों को सरल तरीके से संचालित करना है ताकि आवेदकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में नक्शों के स्वीकृति संबंधी पेंडिंग काम काफी हद तक निपटा लिए गए हैं। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति ली कि बिल्डिंग परमिशन के वक्त आर्किटेक्ट के नंबर की बजाय संबंधित व्यक्ति का नंबर लिया जाए ताकि उस तक सीधे जानकारी दी जा सके।

उन्होंने फटकार लगाने के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों से ये भी कहा कि रैंक बढ़वाने के लिए तो मुझे फोन लगवाते हो, लेकिन काम कर कोई आगे नहीं बढ़ना चाहता है।

बैठक में अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि आगे से यदि कोई अनियमितता सामने आई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।


Related





Exit mobile version