इंदौरः निगम सहायक आयुक्त की कार का एक्सीडेंट, दूसरी कार में बैठा शख्स व मासूम घायल


इंदौर में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया और इस सड़क हादसे की वजह प्रारंभिक तौर पर चारपहिया वाहन की तेज गति होना माना जा रहा है।


आकाश धोलपुरे
इन्दौर Updated On :
car-accident

इंदौर। इंदौर में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया और इस सड़क हादसे की वजह प्रारंभिक तौर पर चारपहिया वाहन की तेज गति होना माना जा रहा है।

सड़क दुर्घटना इंदौर के स्कीम नंबर 140 की है, जहां दो अलग-अलग साइड से आ रही कारें आमने-सामने हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों कारें अलग-अलग स्थानों पर पहुंच गई। दोनों ही कारों को काफी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर की गाड़ी का स्कीम नंबर 140 में एक्सीडेंट हो गया।

सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर नगर निगम स्थित अपने दफ्तर जा रही थीं। उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार कार निगम सहायक आयुक्त की कार से भिड़ गई।

आपस में हुई जोरदार भिड़ंत के बाद निगम की कार में सवार सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर हादसे में बाल-बाल बच गईं। इधर, दूसरे वाहन में बैठे पति और बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक नामदेव ने बताया कि एक्सीडेंट सामने से तेज गति से आ रही कार के कारण हुआ है और हादसे में निगम सहायक आयुक्त आरती खेडेकर सुरक्षित हैं और वो घटनास्थल से बाद में ऑफिस चली गई थीं।

अभिषेक की मानें तो गति पर नियंत्रण न होने के चलते हादसा हुआ है।

फिलहाल, सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।

 


Related





Exit mobile version